Current Affairs on Date 21-08-2015.
Friends Here are all important Current Affairs news for you to crack competitive exams. Most These all information is in hindi so you can understand Easily.
- सऊदी अरब के इतिहास में पहली बार महिलाएं म्युनिसिपल इलेक्शन में वोट देंगी। मक्का की सफीनाज अबु अल-शामत और मदीना की जमाल अल-सादी सऊदी अरब में वोट देने का अधिकार पाने वाली पहली महिलाएं बन गई हैं। मदीना और मक्का में होने वाले तीसरे म्यूनिसिपल इलेक्शन के लिए इनके नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कर लिए गए हैं।
- संसदीय चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद रानिल विक्रमसिंघे ने 21st aug 2015 को चौथी दफा श्रीलंका के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की जबकि श्रीलंका की दो बड़ी पार्टियों ने राष्ट्रीय एकता सरकार बनाने के लिए सत्ता में साझेदारी की है।
- आर्थिक संकट से उबरने की कोशिशों में जुटे ग्रीस में हुए एक घटनाक्रम में प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास ने इस्तीफा दे दिया है। एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक सिप्रास के इस फैसले के बाद समय से पहले 20 सितंबर को चुनाव कराए जाने का रास्ता साफ हो गया है।
- सरकार ने एजुकेशन लोन चाहने वाले छात्र-छात्राओं के लिए वेबसाइट 'vidyalakshmi.co.in' शुरू की है। एसबीआई, आइडीबीआई बैंक और बैंक ऑफ इंडिया सहित कुल पांच बैंकों ने अपनी प्रणाली को इस पोर्टल के साथ जोड़ा है।
- इंडियन रेलवे सर्विस आफ मेकेनिकल इंजीनियर्स (आईआरएसएमई) के अधिकारी अश्विनी लोहानी को राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया का नया चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। वह रोहित नंदन का स्थान लेंगे। नंदन का विस्तारित कार्यकाल कल पूरा हो रहा है।
- प्रसार भारती और डिजिटल टेलीविजन रूस ने 20 अगस्त 2015 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जो दोनों देशों में न्यू मीडिया युग के मंच तैयार करने हेतु सहयोग प्रदान करेगा. इस उद्देश्यपूर्ण और सार्थक समझौता ज्ञापन पर नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए गए.
- अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. नजमा हेप्तुल्ला ने “नई रोशनी” के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रबंधन प्रणाली (ओएएमएस) की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली से योजना के बारे में लोगों को जानकारी मिलेगी और पारदर्शिता बढ़ने के साथ-साथ काम में तेजी आएगी।
- ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर क्रिस रोजर्स ने 18 अगस्त 2015 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज का आखिरी टेस्ट रोजर्स के करियर का आखिरी टेस्ट होगा.
- आईएएएफ द्वारा आयोजित 15वें विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शुभारम्भ 22 अगस्त 2015 को चीन की राजधानी बीजिंग के नेशनल स्टेडियम में हुआ.
- हिमाचल प्रदेश सरकार ने 20 अगस्त 2015 को एफिशिएंट स्मार्ट एलईडी आधारित सड़क प्रकाश परियोजना "राजीव गांधी इल्यूमिनेटिंग स्कीम फॉर हिल टाऊन एडवांसमैंट (रिश्ता)" परियोजना का शुभारंभ किया.
0 comments:
Post a Comment